Vinay Patel

Add To collaction

जीवन दर्शन

जीवन दर्शन :- उपकार

करें जीवन में एक विचार
कैसे करें प्रभु पर उपकार

रहता है प्रभु का हृदय में वास
करें जीवन में पुण्य परोपकार

होता है श्रेष्ठ उपकार आज
होती है ना जिसमें कोई आस

करें प्रदर्शित प्रभु की शक्ति आज
जो है शांति दया  प्रेम  परोपकार

आओ सुनाऊं जीवन दर्शन में
भरा हुआ है उपकार से आज

नमन करता हूं कुर्बानियों को आज
दे दी है सत्य अहिंसा परोपकार के लिए आज

सीखें परोपकार वृक्षों से आज
होता है जिनका जीवन परोपकार के लिए आज

वंदना विनय विवेक विकास
प्रशंसा के अधिकारी आज

   7
1 Comments

बहुत खूब

Reply